मंगलवार, 5 अप्रैल 2011

दोस्तों की खामोशी को हम कभी भुला नहीं सकते - मार्टिन लूथर किंग



अमेरिकी इतिहास में एक अज़ीम मुकाम रखने वाले मार्टिन लूथर किंग जूनियर की ३९ वर्ष की अवस्था में आज के ही दिन (१९६८ में) मेंफ़िस शहर में उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी जब वह सफ़ाई कर्मचारियों के साथ आंदोलनरत थे. उनकी शहादत से पूरा अमेरिका दहल गया था, कई नगरों में दंगे भी हुये. जीते जी लूथर किंग जिन मूल्यों के लिये समर्पित थे..उन्ही के लिये उनकी मृत्यु होने से अमेरिकी समाज में फ़ैले रंग भेद को उखाड फ़ैंकने में एक बडी ताकत मिली जिसका नतीजा यह है कि आज ओबामा के रुप में एक काला व्यक्ति अमेरिका का सदर है.

भारत में नस्लभेद, जिसका जातिगत स्वरुप आज भी एक बडी चुनौती है, भारतीय समाज में आज भी यह रोग इस कदर पेवस्त है कि इसके खिलाफ़ एक बडी सार्थक बहस और निर्णायक लडाई की आवश्यकता है, मार्टिन लूथर किंग, डा. अम्बेडकर के बाद इस आंदोलन में एक बडी भूमिका अदा कर सकते हैं, भारतीय विश्वविद्ध्यालयों में मार्टिन लूथर के विचारों को अनिवार्य रुप से सम्मलित करने की पुरजोर मांग करके हम किंग को भावभीनी श्रद्धाजंलि दे सकते है, उनका एक वाक्य मुझे हमेशा चौंकाता है और रौंगटे भी खडे करता है:

"दुश्मनों ने हमें क्या कहा ये हम याद नहीं रखेंगे, लेकिन दोस्तों की खामोशी को हम कभी भुला नहीं सकते"

मानव समाज में एकता, समरुपता, समानता और बराबर के अधिकारों की लडाई के इतने बडे नायक को मेरा शत शत नमन..

  • शमशाद इलाही अंसारी

5 टिप्‍पणियां:

  1. आपका ब्लॉग देखा | बहुत ही सुन्दर तरीके से अपने अपने विचारो को रखा है बहुत अच्छा लगा इश्वर से प्राथना है की बस आप इसी तरह अपने इस लेखन के मार्ग पे और जयादा उन्ती करे आपको और जयादा सफलता मिले
    अगर आपको फुर्सत मिले तो अप्प मेरे ब्लॉग पे पधारने का कष्ट करे मैं अपने निचे लिंक दे रहा हु
    बहुत बहुत धन्यवाद
    दिनेश पारीक
    http://kuchtumkahokuchmekahu.blogspot.com/
    http://vangaydinesh.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  2. दोस्‍तों को खामोशी को या दोस्‍तों की खामोशी को ?

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रेरक रही आपकी पोस्ट ,धन्यवाद !
    मानवीय मूल्यों के लिए संघर्ष करते लोगों के बीच
    मार्टिन लूथर किंग ,किसी न किसी रूप में आपको सदा उपस्थित मिलेंगे !

    जवाब देंहटाएं
  4. सच्चा और चोट खाया आदमी यही कहेगा.

    इसी लिए ह्मे खुद पर भरोसा करना है , न कि समाज पर.चाहे वो दोस्तों से भरा ही क्यों न दिखाई देता हो !

    जवाब देंहटाएं

स्वागत है समर्थन का और आलोचनाओं का भी…