मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

यों ही लोकप्रिय नहीं थे ऊगो शावेज़!


ऊगो शावेज़ की मृत्यु पर वेनेजुएला में उमड़ी भीड़ सबने देखी. वह नए तरह के समाजवादी नेता थे. तानाशाह नहीं, पूरी तरह से जनता द्वारा चुने गए तथा उसके हित में काम करने वाले. पढ़िए वे पचास वजूहात जिन्होंने उन्हें अपने वक्त का सबसे लोकप्रिय नेता बनाया. अनुवाद भारत भूषण तिवारी का है. मूल लेखक हैं सलीम लामरानी.



1. लातिन अमेरिका के इतिहास में किसी भी राजनीतिक नेता की सत्ता को इस कदर निर्विवाद लोकतांत्रिक वैधानिकता हासिल नहीं रही. 1999 में चावेस के सत्ता में आने के बाद से वेनेज़ुएला में 16 चुनाव हुए हैं. 15 चुनावों में चावेस ने विजय हासिल की जिनमें अंतिम चुनाव 7 अक्टूबर 2012 को हुआ था. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को 10-20 प्रतिशत अंकों के अंतर से पराजित किया.

2. यूरोपियन यूनियन से लेकर ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ अमेरिकन स्टेट्स तक और यूनियन ऑफ़ साऊथ अमेरिकन नेशन्स से लेकर कार्टर सेंटरतक सारी अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएँ  मतगणना की पारदर्शिता स्वीकार करने को लेकर एकमत रहीं.

3. यूएस के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने वेनेज़ुएला की चुनाव व्यवस्था को "विश्व में सर्वोत्तम" बताया.

4. 1998 में लागू किए गए शिक्षा के सार्वभौमिक अधिकार के परिणाम आश्चर्यजनक रहे. साक्षरता मुहिम मिशन रॉबिन्सन प्रथम की बदौलत 15 लाख वेनेज़ुएलाइयों ने पढ़ना और लिखना सीखा.

5. दिसम्बर 2005 में यूनेस्को ने बताया कि वेनेज़ुएला ने निरक्षरता का उन्मूलन कर दिया है.

6. स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या 1998 में 60 लाख थी जो 2011 में बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख हो गई और स्कूलों में नामजदगी की दर (एनरोलमेंट रेट) इस समय 93.2 फ़ीसदी है.

7. समूची आबादी को शिक्षा के माध्यमिक स्तर तक लाने के लिए मिशन रॉबिन्सन द्वितीय शुरू किया गया था. इस तरह माध्यमिक स्कूलों में नामजदगी की दर 2000 में 53.6 फ़ीसदी से बढ़कर 2011 में 73.3 फ़ीसदी हो गई.

8. मिशन रीबस और मिशन सूक्र की बदौलत दसियों हज़ार वयस्क छात्र विश्वविद्यालयीन शिक्षा हासिल कर पाए. नए विश्वविद्यालय शुरू किए जाने की वजह से विश्वविद्यालयीन छात्रों की संख्या 2000 में 8 लाख 95 हज़ार से बढ़कर 2011 में 20 लाख 30 हज़ार हो गई.

9. सभी वेनेज़ुएलाई नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली खड़ी की गई. 2005 से 2012 के बीच वेनेज़ुएला में 7873 नए स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किए गए.

10. 1999 में प्रति एक लाख लोगों पर डॉक्टरों की संख्या 20 थी जो 400 फ़ीसदी से बढ़कर 2010 में 80 डॉक्टर प्रति एक लाख व्यक्ति हो गई.

11. मिशन बारियो अदेंत्रो प्रथम ने 53 करोड़ 40 लाख चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करवाए. लगभग 1 करोड़ 70 लाख लोगों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई जबकि 1998 में केवल 30 लाख लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध थीं. 2003 से 2011 के बीच 17 लाख जानें बचाई गईं.

12. बाल मृत्यु दर 1999 में 19.1 प्रति हज़ार थी जो 2012 में कम होकर 10 प्रति हज़ार हो गईयह 49 फ़ीसदी की कमी है.

13. औसत जीवनमान 1999 में 72.2 वर्ष था जो 2011 में बढ़कर 74.3 वर्ष हो गया.

14. 2004 में शुरू किए गए ऑपरेशन मिरेकल की बदौलत मोतियाबिंदु या अन्य नेत्ररोगों के शिकार 15 लाख वेनेज़ुएलाई लोगों की आँखों की रौशनी वापिस आई.

15. 1999 से 2011 के दौर में गरीबी की दर 42.8 फ़ीसदी से घटकर 26.5 फ़ीसदी हो गई और इसी दौर में भीषण गरीबी की दर 16.6 फ़ीसदी से घटकर 7 फ़ीसदी हो गई.

16. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के मानव विकास सूचकांक (ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स) की रेटिंग में वेनेज़ुएला 2000 में मिले 83 वें स्थान (0.656) से उछलकर 2011 में 73 वें (0.735) स्थान पर आ गया और उच्च एचडीआई वाले राष्ट्रों की श्रेणी में आ गया.

17. किसी देश में व्याप्त गैरबराबरी को  गिनी कोएफिशियंट से आँका जाता है- 1999 में यह 0.46 था जो 2011 में कम होकर 0.39 हो गया.

18. यूएनडीपी के अनुसार समूचे लातिन अमेरिका में वेनेज़ुएला का गिनी कोएफिशियंट सबसे कम है मतलब पूरे क्षेत्र में वहाँ सबसे कम गैरबराबरी है.

19. बाल कुपोषण 1999 के बाद से 40 फ़ीसदी कम हुआ है.

20. 1999 में 82 फ़ीसदी आबादी को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध थायह आँकड़ा अब 95 फ़ीसदी है.

21. राष्ट्रपति चावेस के शासनकाल में सामाजिक व्यय में 60.6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई.

22. 1999 से पहले केवल 387,000 वृद्धों को पेंशन हासिल होती थी. अब यह संख्या 21 लाख है.

23. 1999 के बाद से वेनेज़ुएला में 7 लाख घर बनाए गए हैं.

24. 1999 के बाद से सरकार ने 10 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि आदिवासियों को मुहैया कराई या लौटाई.

25. भूमि सुधारों की वजह से दसियों हज़ार किसान ज़मीनों के मालिक बन पाए. कुल मिलाकर वेनेज़ुएला ने 30 
लाख हेक्टेयर भूमि का वितरण किया.

26. 1999 में वेनेज़ुएला उपभुक्त खाद्य पदार्थों का 51 फ़ीसदी उत्पादन ही कर पा रहा था. 2012 में यह 71 फ़ीसदी हो गया जबकि इस दौर में खाद्य पदार्थों के उपभोग में भी 81 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई. अगर 2012 में उपभोग 1999 जितना ही होतातो उत्पादन उपभोग का 140 फ़ीसदी होता.

27. 1999 के बाद से वेनेज़ुएलाई लोगों के औसत कैलोरी उपभोग में 50 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई. इसका श्रेय जाता है फ़ूड मिशन को जिसके तहत 22,000 खाद्य स्टोरों की शृंखला तैयार की गई जिनमें उत्पादों पर 30 फ़ीसदी तक की सब्सिडी मिलती है. 1999 के बाद से गोश्त के उपभोग में 70 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई.

28. स्कूल फीडिंग प्रोग्राम के तहत अब 50 लाख बच्चों को भोजन मिलता है. 1999 में यह संख्या ढाई लाख थी.

29. कुपोषण दर 1998 में 21 फ़ीसदी थी जो 2012 में 3 फ़ीसदी से भी कम हो गई.

30. फ़ूड एण्ड एग्रिकल्चर ऑर्गनाइज़ेशन के अनुसार लातिन अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र में भूख के उन्मूलन में वेनेजुएला सबसे अग्रवर्ती देश है.

31. 2003 में तेल कंपनी पीडीवीएसए के राष्ट्रीयकरण से वेनेज़ुएला अपनी ऊर्जा प्रभुसत्ता पुनः हासिल कर पाया.

32. विद्युत एवं दूरसंचार सेक्टरों के राष्ट्रीयकरण (सीएएनटीवी और इलेक्ट्रीसीदाद दी कराकस) ने निजी एकाधिकार  खत्म किये और इन सेवाओं की सार्वत्रिक उपलब्धता सुनिश्चित करवाई.

33. 1999 के बाद से अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में 50000 से ज़्यादा सहकारी संस्थाएँ खड़ी की गईं.

34. बेरोज़गारी दर 1998 में 15.2 फ़ीसदी थी जो 2012 में 6.4 फ़ीसदी हो गई और 40 लाख नौकरियाँ तैयार हुईं.

35. 1998 में न्यूनतम मज़दूरी 100 बोलिवार (16 डॉलर) प्रति माह थी जो 2012 में बढ़कर 2047.52 बोलिवार (330 डॉलर) प्रति माह हो गईये बढ़त 2000 फ़ीसदी की है. पूरे लातिन अमेरिका में यह सर्वाधिक है.

36. 1999 में 65 फ़ीसदी श्रमिक न्यूनतम मज़दूरी पाते थे. 2012 में केवल 21 फ़ीसदी इस स्तर की मजदूरी पाते हैं.

37. निश्चित उम्र वाले ऐसे वयस्कों कोजिन्होंने कभी काम नहीं कियाभी न्यूनतम मज़दूरी के 60 फ़ीसदी के बराबर आय प्राप्त होती है.

38. बिना आय वाली महिलाओं को और विकलांगों को न्यूनतम मज़दूरी के 80 फ़ीसदी के बराबर प्रेंशन मिलती है.

39. बिना तनख्वाह में कटौती किए काम के घन्टे कम करके 6 घन्टे प्रतिदिन और 36 घन्टे प्रति सप्ताह किए गए.

40. राष्ट्रीय क़र्ज़ 1998 में सकल घरेलू उत्पाद का 45 फ़ीसदी था जो घटकर 2012 में 20 फ़ीसदी रह गया. अपना सारा क़र्ज़ समय से पहले चुका कर वेनेज़ुएला अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक से अलग हो गया.

41. 2012 में वेनेज़ुएला की विकास दर 5.5 फ़ीसदी थी जो दुनिया भर के उच्चतम आँकड़ों में एक है.

42. प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 1999 में 4100 डॉलर थी जो 2011 में बढ़कर 10,810 डॉलर हो गई.

43. वार्षिक वर्ल्ड हैपीनेस 2012 के अनुसार लातिन अमेरिका के खुशहाल देशों में कोस्टारिका के बाद वेनेजुएला का स्थान दूसरा है. दुनिया भर में उसका स्थान 19 वां है जो जर्मनी और स्पेन से ऊपर है.

44. यूएसए के मुकाबले वेनेज़ुएला अमेरिकी महाद्वीप को अधिक प्रत्यक्ष सहायता देता है. 2007 में अनुदानोंऋणों और ऊर्जा सहायता की मद में चावेस ने 880 करोड डॉलर खर्च किए जबकि बुश प्रशासन  का इस मद में व्यय 300 करोड डॉलर था.

45. अपने समूचे इतिहास में पहली बार वेनेज़ुएला के पास स्वयं के उपग्रह (बोलिवार और मिरांडा) हैं और वह अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में स्वायत्त है. इंटरनेट और दूरसंचार का फैलाव पूरे देश में है.

46. 2005 में पेट्रोकैरिबे के गठन से लातिन अमेरिका और कैरिबियन के 18 देशों या 9 करोड लोगों के लिए 40 से 60 फ़ीसदी की तेल सब्सिडी द्वारा ऊर्जा आपूर्ति प्राप्त करना संभव हो पाया.

47. सब्सिडी की दरों में ईंधन मुहैया करवाकर वेनेज़ुएला यूएसए के सुविधाहीन समुदायों की सहायता भी करता है.

48. 2004 में क्यूबा और वेनेज़ुएला के बीच बोलीवारियन अलायंस फॉर दि पीपल ऑफ अवर अमेरिका (एएलबीए) के गठन ने सहकार और पारस्परिकता के आधार पर बने संयुक्त गठबंधन की नींव रखी. इस गठबंधन के अब आठ सदस्य देश हैं जो सामाजिक परियोजना के केन्द्र में मनुष्यमात्र को रखकर गरीबी और सामाजिक बहिष्करण का सामना करने का उद्धेश्य रखता है.

49. पहली बार यूएसए और कैनडा के संरक्षण से मुक्ति पाकर लातिन अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र के 33 राष्ट्रों को साथ लाकर 2011 में बने कम्युनिटी ऑफ लैटिन अमेरिकन एण्ड कैरिबियन स्टेट्स (सीईएलएसी) के निर्माण में ऊगो चावेस की केंद्रीय भूमिका थी.

50. कोलंबिया की शांति प्रक्रिया में ऊगो चावेस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. राष्ट्रपति हुआन मानुएल सांतोस के अनुसार, "अगर हम एक ठोस शान्ति परियोजना में शामिल होते हैंजिसकी प्रगति ठोस और स्पष्ट हैएफ़एआरसी से बातचीत में पहले से कहीं ज्यादा प्रगति,तो वह भी ऊगो चावेस और वेनेज़ुएला की सरकार के समर्पण और प्रतिबद्धता के फलस्वरूप है."

5 टिप्‍पणियां:

स्वागत है समर्थन का और आलोचनाओं का भी…