बुधवार, 22 दिसंबर 2010

कामरेड स्टालिन का जन्मदिन - एक रपट


(कामरेड स्टालिन पूंजीवादी विश्व के लिये सबसे घृणित व्यक्तियों में से हैं। वही पूंजीवादी विश्व, जिसे हिटलर की भयावहता से बचने के लिये उनका सहारा लेना पड़ा था और जो उस दौर में उन्हें अंकल जो कहकर सम्मान देने पर मज़बूर हुआ था। 21 दिसंबर उनकी जयंती थी…और जिसे एक क्रूर तानाशाह कहा जाता था उसके हज़ारों देशवासी हर बार की तरह आज भी सड़क पर उतरे उसे याद करने के लिये। यह दिखाता है कि जिस जनता के समाजवाद की रक्षा के लिये उन्हें क्रूर होना पड़ा और कुछ ऐतिहासिक भूलें भी करनी पड़ीं, वह उन्हें कितना प्यार करती है। किसी ख्रुश्चेव या गोर्बाचोव को वह प्यार नहीं मिला। यहाँ जो रिपोर्ट है वह किसी कम्यूनिस्ट मुखपत्र से नहीं रायटर्स से लिया गया है। हमारा सलाम…कामरेड स्टालिन अमर रहें…इंक़लाब ज़िन्दाबाद)

MOSCOW (Reuters) – Supporters of former Communist dictator Josef Stalin laid flowers on his grave Tuesday to mark the 131st anniversary of his birth in a show of support at a time when his legacy is hotly debated in Russia.

A crowd of about 500 mostly elderly citizens waved red hammer-and-sickle flags gas and cheered as speakers denounced Kremlin moves to balance Stalin's hero status with reminders of the oppression and violence that marked his rule.

"Again we reaffirmed that Stalin's era was the most productive, victorious and unique in the history of our state," Communist party leader Gennady Zyuganov said.

President Dmitry Medvedev is expected to launch a new "de-Stalinisation" drive in January to battle the Soviet leader's lingering cult status with an education campaign on the millions who died in purges, forced collectivization, and Gulag hard labor camps under his orders.

But his legacy remains one of the most sensitive issues in Russia and rights groups have voiced alarm over attempts by officials, especially during Vladimir Putin's 2000-2008 presidency, to whitewash his crimes in textbooks and play up his role in industrializing the country.

For the nostalgic supporters who filed onto Red Square on Tuesday, Stalin remains revered for his almost 30-year rule when he led Russia to the status of a great power and defeated Nazi Germany in World War II. He died in 1953

"I spit in the faces of anyone who talks to me of de-Stalinisation," said Vladimir Markov, a doctor who worked with the Soviet space program.

"Stalin was our atom and our universe. Stalin was our path to the stars. My generation has him in their blood. You see wisened, courageous faces of these old people."

Some sang Soviet military marches, others held Stalin portraits and banners lambasting Russia's ruling elite aloft, as they laid red carnations at Lenin's Mausoleum and Stalin's granite tomb.

The Georgian-born Stalin was voted Russia's third most popular historical figure in a 2008 nationwide poll.

3 टिप्‍पणियां:

  1. ऐतिहासिक भूलें?
    लाखों करोड़ों नागरिकों को यातना-श्रम शिविरों में मरने के लिए झोंक देना और अपने देश के प्रबुद्ध वर्ग को अपनी बात रखने पर निष्कासन और मृत्युदंड देना वाकई ऐतिहासिक भूल ही थीं.
    स्टालिन ने कहा भी था की एक आदमी की मौत बस एक घटना होती है और एक करोड़ आदमी की मौत स्टेटिस्टिक्स है.
    कुछ भी हो, बंद निडर और कठोर था. लेकिन एक स्टेट्समैन में करुणा का होना बुरी बात नहीं है.

    जवाब देंहटाएं
  2. गलतियाँ कौन नहीं करता? कामरेड स्टॉलिन का इस दुनिया को इतना बड़ा योगदान है कि उन के सागर में गलतियों को तलाशने में मशक्कत करनी पड़े। लेकिन पूंजीवादी प्रचारतंत्र ने उन के योगदान को इतिहास के पन्नों से पोंछना चाहा है, यह पुँछाई अभी तक चल रही है। इस के बावजूद स्टॉलिन का महत्व कभी कम नहीं हुआ है, वह हो भी नहीं सकता। यदि परिस्थितिवश की गई उन की गलतियों को अलग कर दिया जाए तो वे हमेशा दुनिया को रोशनी दिखाते रहेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  3. याद दिलाने का सुक्रिया,

    क्रुर तानाशाह तो बुस हुआ जिसने लाखों जाने ली..

    मेरी ओर से लाल सलाम

    जवाब देंहटाएं

स्वागत है समर्थन का और आलोचनाओं का भी…