अभी हाल में


विजेट आपके ब्लॉग पर

गुरुवार, 11 नवंबर 2010

हत्यारों से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है?

यह ख़बर बी बी सी हिन्दी की वेबसाईट से कम्यूनिस्टों पर आरोप लगाने वालों को उनका हिंसक चेहरा दिखाने के लिये… 

कास्त्रो की हत्या करने वाले खेल की आलोचना

सत्ता में 49 साल रहने के बाद कुछ अर्से पहले फ़िदेल कास्त्रो ने सत्ता छोड़ दी थी
क्यूबा ने उस एक नए अमरीकी वीडियो गेम की कड़ी आलोचना की है जिसमें खिलाड़ियों को क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फ़िदेल कास्त्रो को जान से मारना होता है.
क्यूबा की सरकारी मीडिया का कहना है कि 'कॉल आफ़ द ड्यूटी ब्लैक ओप्स' ये गेम मनोरंजन के नाम पर हत्या को गौरवान्वित करता है.
इस खेल में खिलाड़ी उन सुरक्षाबलों की भूमिका में रहते हैं जो शीत युद्ध के दौरान हवाना की सड़कों पर युद्ध कर रहे हैं.
कमांडो अंत में एक व्यक्ति को मारते हैं जिसकी शक्ल युवा फ़िदेल कास्त्रो से मिलती है.
ग़ौरतलब है कि सत्ता में 49 साल रहने के बाद कुछ अर्से पहले फ़िदेल कास्त्रो ने सत्ता छोड़ने की घोषणा की थी.
फ़िदेल कास्त्रो काफ़ी समय से बीमार चल रहे हैं और कुछ समय पहले उन्होंने क्यूबा की सत्ता अपने भाई राउल के हाथों में सौंप दी थी.
81 वर्षीय कास्त्रो अपनी बीमारी के बाद लोगों के सामने कम ही नज़र आए हैं.
हालांकि अमरीका ने फ़िदेल कास्त्रो को सत्ता से बेदखल करने की काफ़ी कोशिश की थी मगर फ़िदेल कास्त्रो टिके रहे और अनेक अमरीकी राष्ट्रपतियों को व्हाइट हाउस में आते-जाते देख चुके हैं.

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    स्वागत है समर्थन का और आलोचनाओं का भी…