अभी हाल में


विजेट आपके ब्लॉग पर

शनिवार, 2 अप्रैल 2011

आप अकेली नहीं हैं एलिना सेन


मैं इसे एक अनौपचारिक मुलाकात के रूप में अपनी स्मृतियों में दर्ज रखना चाहती हूं. न कोई सवाल, न कोई जवाब. एक आत्मीय सी मुलाकात. गले मिलना और हथेलियों को कसकर दबाते हुए प्यार और विश्वास एक-दूसरे को सौंप देना. आंखों में रोप देना भरोसा कि आप अकेली नहीं हैं, हम हैं ना.
 
ये मुलाकात थी एलिना सेन से. मेरे लिए वो डॉक्टर बिनायक सेन की पत्नी भर नहीं थीं. वो एक ऐसी मजबूत स्त्री थीं जो अन्याय के खिलाफ जमकर खड़ी थी. यह जानते हुए कि इस लड़ाई में उनका सामना राज सत्ता से है. यह जानते हुए कि उनके हर सच को काटकर बड़ा सा झूठ लिखने वालों की कमी नहीं है


एलिना सेन से मिलकर न जाने क्यों मुझे कार्ल मार्क्स  की पत्नी जेनी, लेनिन की पत्नी क्रूप्सकाया, गांधी की पत्नी कस्तूरबा की याद आ गई. इतिहास पुरुषों की ये पत्नियां. इनका संघर्ष किन्हीं मायनों में कम नहीं रहा. न ही ये वैचारिक स्तर पर कम थीं. अपने पति के विचारों को, उनकी लड़ाई को आगे बढ़कर हाथ में लेना, उसे आगे बढ़ाना, घर-परिवार को संभालना, आलोचना, प्रवंचना, प्रताडऩा, धमकियां और न जाने क्या-क्या इनके हिस्से आता है. इन स्त्रियों के योगदान पर कितनी बात होती है.


एलिना वर्धा में पढ़ाती हैं. उन पर दो बेटियों की जिम्मेदारी है. बेटियों के ढेर सारे सवाल हैं. उनके मासूम दिल और दिमाग को संभालते हुए, अपनी नौकरी को चलाते हुए डॉ बिनायक सेन के लिए वे पूरे देश में एक माहौल बनाना चाहती हैं.

 
वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहती हैं डॉ. सेन माओवादी नहीं हैं. वे उस कानूनी कार्रवाई के खिलाफ कानूनी तरह से लड़ रही हैं जिसने उनके पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. उन्हें देश की जनता पर भरोसा है. उन्हें विश्वास है कि उन्हें न्याय मिलेगा. ये विश्वास उन्हें क्यों है, पता नहीं. वे धीमी आवाज में कहती हैं क्योंकि हमारे घर में स्टेथोस्कोप नहीं मिला, इसलिए पुलिस ने डॉ. सेन को डॉक्टर मानने से इनकार कर दिया.
 
एलिना पत्रकारों के सारे सवालों के जवाब पूरे धीरज के साथ देती हैं. एक ही सवाल के बार-बार पूछे जाने पर खीझती नहीं. हालांकि उनकी आवाज थकती है कभी-कभी. मैं अपनी आवाज को पूरे देश की आवाज बनाना चाहती हूं. मैं अपनी आवाज को सच का साथ देने वालों की आवाज बना देना चाहती हूं. मैं बहुत जोर से चिल्लाना चाहती हूं, कहना चाहती हूं कि एलिना आप अकेली नहीं हैं. मुट्ठियां भींच लेना चाहती हूं. लेकिन प्रेस क्लब के उस हॉल में बस उन्हें गले लगाती हूं.

  • प्रतिभा कटियार 

7 टिप्‍पणियां:

  1. बिलकुल ठीक, यह दर्ज किया जाना बहुत जरूरी है कि वे अकेली नहीं हैं. उनका संघर्ष भी डाक्टर बिनायक सेन के संघर्ष से कम नहीं. प्रतिभा जी ने उनसे मुलाक़ात का बहुत आत्मीय वर्णन किया है. आभार...

    जवाब देंहटाएं
  2. सचमुच प्रतिभा जी हम पूरी ताकत के साथ ऊंची आवाज में कहना चाहते हैं कि एलिना सेन अकेली नहीं हैं। हम सब उनके साथ हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. ** ऐसी सखसियत इतिहास की धारा बदल देती हैं। बहुत महत्वपूर्ण पोस्ट।

    जवाब देंहटाएं
  4. एलिना सेन जी के बारे में जानकर सुखद लगा।
    इस संस्मरणात्मक लेख के लिए हार्दिक बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  5. thank u pratibha ji, achchi post he, hum sabko apne apne tarike se hastakskep karna chahiye, lekin kinare par beth kar hastakshep karna fashnable ho gaya he, maf kariyega kisi par yah aachchep nahi he, lekin hum irom sharmila k aandolan aur dheere dheere kam hote jate logoN k samarthan ko dekhte he to nirasha hoti he, Dr. Sen ki girftari k waqt poori duniya me virodh pradarshan hue, phir dheere dheere tham gaye, kaaloN ki sarkar par dabav banane k liye aazaadi si ladai ladna hogi. kher is sabke vavzood me is baat ka bahut samman karta hu ki hum jahaN haiN vhaN par hastakshep karne ki koshish kareN to nirnayak ladaai k liye mahol ban sakega aur janta ka samarthan v hasil ho sakega.

    जवाब देंहटाएं

स्वागत है समर्थन का और आलोचनाओं का भी…