कार्य-कारण यह मानकर चलते हैं कि इतिहास आगे बढ़ता ही जाता है, मगर इतिहास कोई सेना नहीं. इतिहास है तिरछा दौड़ता केकड़ा, इतिहास है शीतल जल की वह टपकन जो पत्थर को गला डाले, सदियों के तनाव को तोड़ डाले ऐसा ज़लज़ला है इतिहास. कभी कभी एक शख्स किसी आन्दोलन को प्रेरित कर देता है, या दसियों साल बाद उसके शब्द ऐसा करते हैं, कभी कभी चंद धुनी लोग दुनिया बदल देते हैं, कभी कभी वे जन आन्दोलन शुरू कर देते हैं और लाखों लोग दुनिया बदलते हैं, कभी कभी वे लाखों लोग उसी रोष या उसी आदर्श से उत्तेजित हो उठते हैं और मौसम के बदलने की तरह हमारी जिंदगियों में परिवर्तन आ जाता है . इन सारे बदलावों में जो बात एक सी है वह यह कि सबकी शुरुआत कल्पना से, उम्मीद से हुई. उम्मीद करना मतलब बाज़ी लगाना है. उम्मीद करना मतलब दांव लगाना- भविष्य पर, अपनी चाहतों पर, और उस संभावना पर कि हताशा और सलामती से बेहतर है खुला दिल और अनिश्चितता. उम्मीद करना खतरे से खाली नहीं, मगर फिर भी यह भय के विपरीत है, क्योंकि जीना मतलब जोखिम उठाना है.
यह सब मैं इसलिए कह रही हूँ क्योंकि उम्मीद कोई लॉटरी का टिकट नहीं जिसे आप अपनी मुट्ठी में जकड़े सोफे पर बैठे-बैठे अपने भाग्य पर इतराएँ. ऐसा मैं इसलिए कह रही हूँ क्योंकि उम्मीद वह कुल्हाड़ी है जिससे आपद काल में दरवाज़े को तोड़ गिराया जाता है, क्योंकि उम्मीद का काम है आपको दरवाजे से सुरक्षित बाहर ठेल देना, क्योंकि उम्मीद भविष्य को अंतहीन जंग से, धरती की सम्पदा के खात्मे से, और गरीब और हाशिये के लोगों के शोषण से परे ले जाने के लिए सब कुछ करेगी. उम्मीद का मतलब सिर्फ इतना है कि दूसरी दुनिया मुमकिन हो सकती है, पर न उसका कोई वादा है और न गारंटी. उम्मीद कार्रवाई की मांग करती है; उम्मीद के बिना कार्रवाई नामुमकिन है. तीस के दशक में उम्मीद पर किये अपने भारी-भरकम शोध प्रबंध की शुरुआत में ही जर्मन विचारक एर्न्स्ट ब्लोक ने लिखा है, " इस भावना के कारोबार को दरकार है उन लोगों की जो अपने आप को सक्रिय तौर पर झोंक दें उसमें जो तैयार हो रहा है, और जिस से खुद उनका भी सरोकार है." उम्मीद करने का मतलब है अपने आप को भविष्य को सौंप देना, और भविष्य के प्रति यह प्रतिबद्धता ही वर्तमान को रहने लायक बनाती है.
-अमेरिकी एक्टिविस्ट-लेखिका रेबेका सॉलनिट अपनी पुस्तक होप इन दि डार्क: अनटोल्ड हिस्ट्रीज़,वाइल्ड पॉसिबिलिटीज़ में
-अमेरिकी एक्टिविस्ट-लेखिका रेबेका सॉलनिट अपनी पुस्तक होप इन दि डार्क: अनटोल्ड हिस्ट्रीज़,वाइल्ड पॉसिबिलिटीज़ में
साला फर्स्टहेंड विचार भी अमरीका से ही आता है.
जवाब देंहटाएंRed: Let me tell you something my friend. Hope is a dangerous thing. Hope can drive a man insane.
जवाब देंहटाएं: Shawshank Redemption(1994)