अभी हाल में


विजेट आपके ब्लॉग पर

बुधवार, 22 अगस्त 2012

भारत छोड़ो आन्दोलन और संघ-सावरकर


भारत छोड़ो आन्दोलन को लेकर हिन्दू दक्षिणपंथ अक्सर ही अति आक्रामक मूड में रहता है. वैसे तो पूरे आजादी के आन्दोलन से बाहर रहे इस गिरोह की 'राष्ट्रभक्ति' दंगों के दौरान ही दिखाई देती है, लेकिन यह देख लेना मजेदार होगा कि 'भारत छोड़ो आन्दोलन' के दौरान यह क्या कर रहा था? अंग्रेजी सेना में भारतीयों की भर्ती के आह्वान के पीछे की देशभक्ति की पहचान अब ज़रूरी है. यह आलेख जाने-माने विद्वान और संस्कृतिकर्मी शम्सुल इस्लाम ने लिखा है जो मूल रूप से काउंटर करेंट्स  में प्रकाशित हुआ था. अनुवाद संतोष चौबे का है.

इस अगस्त हम भारत छोडो आन्दोलन तथा आजाद हिंद फौज ,जिसकी कमान १९४३ से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के हाथों में थी , दोनों की ७० वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं . यह सच है की नेताजी के नेतृत्व में गठित आजाद हिंद फौज तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नीत भारत छोडो आन्दोलन के बीच विचारधारा के स्तरपर गंभीर मत-वैभिन्य था , दोनों की भारत की आज़ादी के लक्ष्य हेतु दो भिन्न रणनीतियां थीं. फिर भी ,दोनों आन्दोलन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में मील के पत्थर साबित हुए .निश्चय ही ,विदेशी शासन से मुक्ति चाहने वाले वाले लाखों भारतीयों ने इन दोनों आंदोलनों में हिस्सा लिया , इनमे से बहुतों ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता के लक्ष्य हेतु अपने प्राणों तथा व्यक्तिगत स्वतंत्रता की आहूति दी .ये दोनों आन्दोलन अपने कालखंड में बड़े विक्षोभ के रूप में उभरे जिसने स्वतंत्रता संग्राम के असंख्य नायक ,स्त्री पुरुष दोनों ,दिए .यह संयोग ही है की दो महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ,मृणाल गोरे (भारत छोडो आन्दोलन के नेत्रिओं में से एक तथा महात्मा गाँधी की करीबी सहयोगी ) तथा कैप्टन लक्ष्मी सहगल (नेताजी सुभाष बोस की प्रसिद्द सहयोगी तथा आज़ाद हिंद फौज की प्रख्यात लक्ष्मी बाई रेजिमेंट की कमांडर ), का देहावसान गुजरे जुलाई माह में ही हुआ.  .


आजाद हिंद फौज के सिपाहियों द्वारा अंग्रजों के खिलाफ दक्षिण पूर्व एशिया और पूर्वोत्तर भारत में , तथा भारत की आम जनता द्वारा कांग्रेस के आह्वान पर भारत छोडो आन्दोलन में किये गए शौर्यपूर्ण कृत्यों ने पूरे देश को प्रभावित किया तथा एक आम जन के लिए आज भी प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं .ये दोनों आन्दोलन इस तथ्य की गवाही देते हैं की इन दोनों आंदोलनों  में हिस्सा लेने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानी धार्मिक ,जातीय ,भाषाई तथा क्षेत्रीय विभेदों के ऊपर उठकर एक समग्र सर्वसमावेशी भारत के स्वप्न के प्रति दृढ संकल्पित थे .इस बात की प्रबल संभावना है की यदि ये दोनों आन्दोलन सफल रहे होते तो भारत के धार्मिक आधार पर हुए विभाजन को रोका जा सकता था तथा धर्म व राष्ट्रीयता के घालमेल वाली विभाजनकारी राजनीति का बेहतर प्रत्युत्तर दिया जा सकता था .निश्चित तौर पर तब एक भिन्न प्रकृति का' भारत ' हमारे पास होता . दुर्भाग्य से इन आंदोलनों के सफल न हो सकने की भारी कीमत पूरे उपमहाद्वीप की जनता को चुकानी पडी ,सवा करोड़ लोगों को अपना घर-बार, चूल्हा-चौकी छोड़ना पड़ा और कितनी असहाय औरतों का बलात्कार हुआ,कितनों का जबरन धर्म परिवर्तन हुआ, कितनों की हत्या हुई इसका लगभग कोई विश्वसनीय रिकोर्ड नहीं .

हम में से अधिकांश इस तथ्य से अवगत हैं की तब की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भारत छोडो आन्दोलन का विरोध कर स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में उभरते जनविरोध के ज्वार के साथ विश्वासघात किया ,फिर भी , आर एस एस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) और हिन्दू महा सभा से निर्मित 'हिन्दू खेमे ' की इस प्रसंग में क्या भूमिका रही ? ,यह कुछ अज्ञात कारणों वश अब भी अस्पष्ट है .दर असल हिन्दू खेमे ने न केवल भारत छोडो और आजाद हिंद फौज केदोनों आंदोलनों का विरोध किया बल्कि इनके दमन में ब्रिटिश हुक्मरानों को अपना बहु-आयामी व बहु-विस्तारी सहयोग भी उपलब्ध करवाया .इस सन्दर्भ में पढ़े जाने योग्य व विश्वसनीय कुछ हतप्रभ कर देने वाले दस्तावेज उपलब्ध हैं .वीर सावरकर सुभाष चन्द्र बोस के विरुद्ध अँगरेज़ हुकूमत के साथ खड़े दिखाई देते हैं .

हिंदुत्व गिरोह नेताजी सुभाष बोस के ,जिन्होंने भारत से अंग्रेजों को खदेड़ने के लिए एक सैन्य संगठन निर्मित करने का प्रयास किया , घोर प्रशंसक होने का ढोंग करता है . परन्तु वीर सावरकर के नेतृत्व में हिन्दू महासभा द्वारा इस अभियान के प्रति किये गए विश्वासघात को कम ही लोग जानते हैं .द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नेताजी देश की आज़ादी के लक्ष्य प्राप्ति हेतु विदेशी सहायता ,विशेषकर जापान से मदद लेकर सैन्य शक्ति द्वारा देश के पूर्वोत्तर क्षेत्रों पर आक्रमण करना चाहते थे ,वहीँ वीर सावरकर के नाम से प्रसिद्द विनायक दामोदर सावरकर ने अपने ब्रिटिश आकाओं को पूर्ण सैन्य सहायता का आश्वासन १९४१ में ही दे दिया था .भागलपुर में आयोजित हिन्दू महा सभा के २३वे सत्र को संबोधित करते हुए सावरकर ने कहा -

"जहाँ तक भारत की सुरक्षा का प्रश्न है ,हिन्दुओं को बिना हिचक थल ,वायु व नौ सेना में अधिकाधिक संख्या में भर्ती होकर हिन्दू हितों के अनुरूप , ब्रिटिश भारतीय सरकार का एक प्रतिक्रियात्मक सहयोग की भावना से प्रेरित होकर पूर्ण सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए ....पुनश्च यह ध्यातव्य है की युद्ध में जापान के प्रवेश ने हमें प्रत्यक्षतः और तुरंत ब्रिटेन के शत्रुओं के सम्मुख असहाय छोड़ दिया है .परिणामतः ,ये हमें पसंद हो या न हो, हमें युद्ध के झंझावातों से अपने घर बार की रक्षा हेतु स्वयं प्रयास करने होंगे और यह केवल सरकार के भारत के रक्षार्थ युद्ध -प्रयत्नों को और तेज करके ही किया जा सकता है . अतएव हिन्दू महा सभा के सदस्यों को ,विशेषकर बंगाल व असम प्रान्त में हिन्दुओं को सेना के सभी अंगों में बिना एक भी मिनट गंवाए अधिकाधिक संख्या में भर्ती होने हेतु जागरूक करने की आवश्यकता है."

द्वीतीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि में जब ब्रिटिश हुकूमत सैन्य बलों की नई बटालियंस खडी करने को प्रवृत्त हुई तब वीर सावरकर के नेतृत्व में यह हिन्दू महासभा ही थी जिसने हिन्दुओं को अधिकाधिक भर्ती कर इस अभियान में जोरदार ढंग से सर्कार का सहयोग किया . हिन्दू महा सभा के मदुरा अधिवेशन में सावरकर ने संबोधित किया ,"स्वाभाविक रूप से व व्यावहारिक राजनीतिक  दृष्टि के अनुरूप ,जहाँ तक भारत भूमि की रक्षा का प्रश्न है तथा नई सैन्य टुकड़ियाँ खडी करने का प्रश्न है , हिन्दू महा सभा ने सरकार के युद्ध प्रयत्नों तथा नई सैन्य टुकडियां भर्ती करने के अभियान में सहभागिता का निर्णय लिया है "(२)

ऐसा नहीं था की इस तरह के रवैये के विरुद्ध आम जन मानस में उभरती तीव्र जनभावना से सावरकर अनभिग्य रहें हों .हिन्दू महा सभा के अंग्रेजों के सहयोग के निर्णय की लगभग किसी भी आलोचना को सहज रूप से ख़ारिज कर देते थे , उदाहरणार्थ "भारतीय जनता जिस प्रकार से राजनीतिक मूर्खता वाली इस सोच की सामान्यतः भारतीय व ब्रिटिश हित अनिवार्यतः परस्पर विरोधी हैं से ग्रस्त हो चुकी है ,की ब्रिटिश सरकार से सहयोगात्मक लगभग किसी भी पहल को आत्म-समर्पम ,राष्ट्र-विरुद्ध ,ब्रिटिश हाथों में खेलने जैसा व अनिवार्य तौर पर देशद्रोह तथा इस कारण से निंदनीय माना जाता है "(३)

जहाँ महात्मा गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने द्वितीय विश्व युद्ध को साम्राज्यवादी करार दिया और "न एक भाई ,न एक पाई "( न एक व्यक्ति सेना में भर्ती हेतु न एक पैसा सहयोग हेतु ) का नारा बुलंद किया वहीँ वीर सावरकर ने इस मत की तीव्र आलोचना इन शब्दों में की-  " यह स्मरण रखने की आवश्यकता है की सशस्त्र सैन्य आक्रमण की स्थिति में भी अहिंसा और अ-प्रतिरोध के निराशाजनक व ढोंगी झक के चलते जिन्होंने सरकार के युद्ध-प्रयत्नों में सहयोग न करने का शौक पाल रखा है अथवा जिन्होंने महज नीतिगत सिद्धांत के चलते सैन्य बलों में भर्ती होने से इनकार किया है दर असल वे अपने को धोखा दे रहे हैं तथा पर्याप्त उत्तरदायित्व से चूक रहे हैं "(४)

उनके हिन्दुओं के लिए किये आह्वान में कहीं कोई संशय नहीं था ,"इसलिए हिन्दू आगे आयें और थल सेना ,नभ सेना ,जल सेना ,तोपखाने तथा अन्य युद्ध -कला से जुड़े कारखानों में हजारों की तादाद में भर्ती हों ."(५) जो लोग वीर सावरकर को महान राष्ट्रभक्त व स्वतंत्रता सेनानी मानते हैं उनके सर शर्म से झुक जायेंगे जब वे सावरकर का सेना में भर्ती होने वाले उन हिन्दुओं को दिए गए सन्देश को पढेंगे -

"
इस सम्बन्ध में एक बिंदु जिस पर हमारे अपने हित में अत्यंत जोर दिए जाने की जरुरत है वो यह है की जो हिन्दू 'भारतीय ( इसे 'ब्रिटिश' पढ़ें ) सेना ' में सम्मिलित्त हों वे पुरी तरह वफादार व सैन्य अनुशासन व आदेश के प्रति निष्ठावान बने रहें ,उस सीमा तक जहाँ तक इस तरह के आदेश 'हिन्दू सम्मान' को जानबूझकर ठेस पहुचानेवाले न हों "(६)


आश्चर्यजनक रूप से सावरकर को यह नहीं अनुभव हुआ की किसी भी आत्म सम्मान वाले तथा राष्ट्रभक्त हिन्दू के लिए अपने औपनिवेशिक स्वामियों के सैन्य बल में सम्मिलित होना स्वयं में घोर अपमानजनक था. ब्रिटिश सैन्य बल में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले हिन्दुओं की सहायता हेतु सावरकर के नेतृत्व में हिन्दू महासभा ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च स्तरीय 'युद्ध-परिषदों ' का गठन किया(७).इसके अतिरिक्त वायसराय ने सावरकर की पसंद के व्यक्तियों को 'राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद्' में स्थान दिया जिसके लिए सावरकर ने वायसराय तथा ब्रिटिश सेना के कमांडर-इन-चीफ को इस टेलीग्राम के जरिये कृतज्ञता ज्ञापित किया "योर एक्सीलेंसी की सुरक्षा समिति के कार्मिकों सम्बन्धी घोषणा का स्वागत है ,हिन्दू महा सभा सर्वश्री कलिकार तथा जमनादास मेहता की नियुक्ति पर गहरा संतोष व्यक्त करती है "(८)

वीर सावरकर ने ब्रिटिश तथा मुस्लिम लीग का सहयोग कर भारत छोडो आन्दोलन से विश्वासघाट किया .८ अगस्त १९४२ को किये गए 'भारत छोडो ' के आह्वान के अलोक में ब्रिटिश हुकमरानों ने कई प्रान्तों की कांग्रेस सरकारों को बर्खास्त कर दिया .ब्रिटिश शासकों ने आम तौर पर राज्य के आतंक व दमनचक्र का सूत्रपात कर दिया .जबकि कांग्रेस के काडर व सामान्य जनता का अधिकांश हिस्सा औपनिवेशिक शासन के घोर दमन का सामना कर रहे थे तथा राज्य की संस्थाओ के बहिष्कार का निर्णय किये थे ,वहीँ हिन्दू महा सभा ब्रिटिश शासकों का साथ दे रही थी . कानपूर में आयोजित हिन्दुमाहा सभा के २४वे अधिवेशन को संबोधित करते हुए सावरकर ने औपनिवेशिक सत्ता के साथ सहयोग की अपनी नीति को इन शब्दों में परिभाषित किया -

"हिन्दू महासभा 'प्रतिक्रियावादी सहयोग' को व्यावहारिक राजनीति का अग्रणी सिद्धांत स्वीकार करती है ,फलतः यह विश्वास करती है की जो भी हिन्दू संगठन वादी पार्षद ,मंत्री ,विधायक ,या किसी सार्वजनिक अथवा निगम निकाय संचालक हैं तथा गैर-हिन्दू वर्गों के वैध हितों को निश्चित रूप से बिना क्षति पहुंचाए यदि हिन्दुओ के वैध हितों के रक्षण तथा संवर्धन हेतु अपने शक्तियों का उपयोग करते हैं ,वे निश्चित रूप से देश को महती सेवा अर्पित कर रहे हैं.जिन सीमाओं में वे कार्य करते हैं उनको ध्यान में रखते हुए महासभा ये अपेक्षा करती है की दी हुई परिस्थितियों में जो भी अच्छा कार्य वे कर सकते हैं करें और ऐसा करने में यदि वे असफल नहीं होते तो महासभा उनके अच्छे कार्य सम्पादन हेतु उनके प्रति कृतग्य होगी . सीमायें क्रमशः स्वयं चरणवार ढंग से सीमित होतीं जायेंगीं और अंततः पुरी तरह लुप्त हो जाएँगी .प्रतिक्रियावादी सहयोग की निति जो बिना शर्त सहयोग से लेकर सक्रिय व यहाँ तक की सशस्त्र प्रतिरोध तक की देशभक्ति परक गतिविधियों को स्वयं में समेटे हुए है ,समयकी मांग , उपलब्ध संसाधन व राष्ट्रीय हितों की अपेक्षा के अनुरूप अपेक्षित ढंग से संशोधित होती रहेगी ."(९)

वीर सावरकर के नेतृत्व में हिंदू महा सभा ने मुस्लिम लीग के साथ मिलकर १९४२ में गठबंधन सरकारें भी चलाईं.

यह बहुत कम लोगों को पता होगा कि जब कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के साथ किसी भी तरह के सम्बन्ध का निषेध किया था उसी समय हिन्दु महासभा ने मुस्लिम लीग से मिलकर सिंध व बंगाल में गठबंधन सरकारें चलाईं थीं .सावरकर ने इस अनैतिक गठजोड़ को १९४२ में कानपूर में संपन्न २४वे सत्र को संबोधित करते हुए निम्नलिखित शब्दों में जायज ठहराया था ,”महासभा भालिभाती अवगत है कि व्यावहारिक राजनीति में हमें आगे बढ़ने हेतु किंचित समझौते भी करने होंगे .उदहारण के तौर पर सिंढ  में आमंत्रण मिलने पर महासभा ने मुस्लिम लीग के साथ मिलकर  गठबंधन सरकार चलाई .बंगाल का मामला सर्व-विदित है .वही उशृंखल लीगी जो कांग्रेस के दब्बूपने भरे आचरण के बावजूद शांत नहीं हो सके ,ज्यों ही हिन्दुमहसभा के संपर्क में आये पर्याप्त समझौतावादी तथा सामाजिक रूप से मिलनसार आचरण पर उतर आये और श्री फज़ल उल हक के मुख्यमंत्रित्व तथा हमारे श्रद्धेय नेता श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में दोनों समुदायों के भले के लिए गठबंधन सरकार एक साल से अधिक समय तक चली “(१० )

आर एस एस की भूमिका

हिंदुत्व का एक अन्य ध्वज-वाहक आर एस एस भी भारत छोडो आन्दोलन और आजाद हिंद फौज के प्रति अपने रवैये में हिन्दुमाहसभा से भिन्न नहीं था . इसने १९४० में अपने अभिभावक सावरकर द्वारा चलाई गई  ब्रिटिश सेना में भरती की मुहीम का खुला समर्थन किया .इसने सावरकर के साथ सभाएं आयोजित कीं जिसमे मुख्य वक्ता आम तौर पर हिंदू युवाओं को अंग्रेजी सेना में भरती होने की अपील करता था .भारत छोडो आन्दोलन के विषय में आर एस एस के दृष्टिकोण को इसके दूसरे प्रमुख व अब तक के सबसे महत्वपूर्ण विचारक एम् एस गोलवरकर के इस वक्तव्य से समझा जा सकता है . असहयोग आन्दोलन तथा भारत छोडो आन्दोलन के परिणामों के विषय में उन्होंने कहा ,” निश्चित रूप से संघर्ष के बुरे परिणाम होने ही हैं .१९२० के असहयोग आन्दोलन के पश्चात लड़के (युवा) उत्पाती हो गए .यह कथन किसी नेता पर कीचड उछालने के उद्देश्य से नहीं है ,इस प्रकार के परिणाम संघर्ष के फलस्वरूप अपरिहार्य हैं .मूल बात यह है कि हम परिणामों को उचित ढंग से नियंत्रित नहीं कर सकते .१९४२ के बाद लोगों के मन में ये धारणा घर करने लगी कि कानून (पालन )के विषय में सोचना आवश्यक नहीं है .” (११)

इस प्रकार से हिंदुत्व के पैगम्बर भारतीयों से अमानवीय ब्रिटिश सत्ता के आतताई व दमनकारी कानूनों के प्रति आदर के भाव की अपेक्षा रखते थे .उन्होंने यह स्वीकारा कि भारत छोडो अन्दोलान के प्रति इस प्रकार का नकारात्मक दृष्टिकोण आर एस एस काडर में भी अच्छे रूप में नहीं लिया जाता था .

१९४२ में बहुतों के मन में प्रबल भावनाएं थीं .उस समय भी संघ का दैनंदिन कार्यक्रम चलता रहा .संघ ने प्रत्यक्ष रूप से कुछ भी न करने का संकल्प लिया था .फिर भी स्वयंसेवकों के मन में उथलपुथल मचा हुआ  था .संघ निष्क्रिय लोगों का संगठन है और इनकी बातें अनुपयोगी होतीं हैं ‘...केवल बाहरी ही नहीं वरन स्वयं स्वयंसेवकों ने भी ऐसा सोचना आरंभ कर दिया था .वे (स्वयंसेवक) अत्यंत कुंठित भी अनुभव कर रहें थे “(१२)

गोलवरकर का संघ के दैनंदिन कार्यक्रमसे क्या आशय था यह जानना काफी दिलचस्प होगा .इसका निश्चित अर्थ था हिंदुओं और मुसलमानों के बीच बढ़ती खाई को और बढ़ाने में अतिरिक्त प्रयास करना ,और इस प्रकार से ब्रिटिश सत्ता तथा मुस्लिम लीग के रणनीतिक लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायक बनना .

आजाद हिंद फौज तथा भारत छोडो आन्दोलन की विफलता भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण था . इसके लिए निस्संदेह अँगरेज़ उत्तरदायी थे परन्तु कुछ और भी थे जो इसके लिए उत्तरदायी थे और उनका बेनकाब होना बेहद जरूरी है .
-   
   अनुवादक 

  •    संतोष चौबे   

  जन्म :१९७४ 
शिक्षा:भौतिकी में उपाधि (मास्टर डिग्री ) पूर्वांचल विश्वविद्यालय, १९९५ से भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत :.विकास अधिकारी ,भारतीय जीवन बीमा निगम ,शाखा कार्यालय -२ ,आफिसर्स कालोनी ,आजमगढ़ (उ.प्र.) संपर्क :९४१५८३५५१८

यह उनका पहला ही अनुवाद है.



सन्दर्भ :
  (1) Cited in VD Savarkar, Samagra Savarkar Waangmaya: HinduRashtra Darshan , vol. 6, Maharashtra Prantik Hindu Sabha, Poona,1963, p. 460.

    (2) Ibid. p. 428.

    (3) Ibid. pp. 428-29.

    (4) A. S. Bhide (ed.), Vinayak Damodar Savarkar's WhirlwindPropaganda: Extracts from the President's Diary of his PropagandistTours Interviews from December 1937 to October 1941 , na, Bombay,1940, p. xxiv.

    (5) Ibid. p. xxvi.

    (6) Ibid. p. xxviii.

    (7) Ibid. p. xxvii.

    (8) Ibid. p. 451.

    (9) Cited in VD Savarkar, Samagra Savarkar Waangmaya: HinduRashtra Darshan , vol. 6, Maharashtra Prantik Hindu Sabha, Poona,1963, p. 474.

    (10) Samagra Savarkar Wangmaya , vol. 6, op. cited, pp. 479-480.Hindu Mahasabha joined a coalition government with Muslim League inNWFP also.

    (11) MS Golwalkar, Shri Guruji Samagra Darshan, (collected worksof Golwalkar in Hindi) vol. IV, Bhartiya Vichar Sadhna, Nagpur, nd, p.41.

    (12) Ibid, p. 40.



23 टिप्‍पणियां:

  1. अनुवादक संतोष चतुर्वेदी हैं। आपको ऊपर इंट्रो तथा टैग में भी उनका ही नाम लिखना चाहिए। संतोष चौबे भोपाल के एक अन्‍य लेखक हैं।

    जवाब देंहटाएं
  2. बढ़िया अनुवाद है संतोष जी ! हिन्दी में भी संघ का दोगलापन बखूबी उजागिर हो रहा है ! बधाई आपको ! जनपक्ष का आभार !

    जवाब देंहटाएं
  3. राजेश भाई, अनुवादक संतोष चौबे ही हैं जिनका पूरा परिचय अंत में दे दिया है. उनसे संपर्क फेसबुक का है और हमारे आग्रह पर उन्होंने यह अनुवाद किया है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. संतोष चौबे जी को अब अपना एक उपनाम अर्थात तखल्लुस रख लेना चाहिए !

      हटाएं
  4. इनका असली मकसद अब भी वही का वहीं हैं ... जनता के सामने यह आना चाहिए ताकि ... जनता हकिगत से वाकिफ होकर फैसला करें भावनाओं में बहकर नहीं ... साधुवाद !!

    जवाब देंहटाएं
  5. हा हा बहुत शुक्रिया संतोष पाण्डेय जी !मुझे लगता है यह 'संतोष' नाम इतना कामन हो गया है कि कई बार गलतफहमियां या उलझने पैदा करने सा लगता है :)..वैसे भोपाल वाले संतोष चौबे जी को भी एक पाठक की हैसियत से जानता हूँ ..हंस के अर्धशती विशेषांक१९९७ में उनकी एक बहुत अच्छी कहानी पढ़ी थी ..अब तक स्मरण है ..और एक हमारे और नामराशि संतोष चतुर्वेदी जी है 'अनहद' के संपादक तथा 'पहलीबार' ब्लॉग के भी ..अब लगता है संतोष जी कि सलाह मानकर एक तखल्लुस का सहारा लेना ही पड़ेगा :)

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत बधाई सन्तोष जी को | और जनपक्ष को भी , जिसने इनकी अपार क्षमताओं को सामने लाने का एक दरवाजा अंततः खोल ही दिया ..| गाँव-जवार के होने और नौकरी-लेखन की मित्रता के आधार पर मैं आरम्भ से ही मानता हूँ कि इनके पास रचनात्मकता की अपार क्षमताएं हैं ...| हम लोग जब कार्यालय में एक दूसरे से बहस करते हुए उलझते थे , वे दिन हमी लोगों के लिए ही स्वर्णिम नहीं थे , वरन आज एक-डेढ़ दशक बीत जाने के बाद भी हमारे मित्रों के लिए भी यादगार बने हुए हैं |मुझे याद है , युगोस्लाविया के विघटन की बाद मैंने उस पर १९९५-९६ में एक लेख लिखा था , तो सन्तोष जी ने उसका बात-बात में ही चलते हुए अनुवाद कर दिया था | हालाकि उस दौर में अपनी विद्वता दिखलाने के लिए मैंने यथा संभव हिंदी के क्लिष्ट शब्दों का प्रयोग किया था , जिस पर आज भी मैं शर्मिंदा रहता हूँ |
    यह अनुवाद भी उनकी क्षमताओं को बताता है | और सिर्फ अनुवाद नहीं , वरन उनके पास वह वैचारिक धरातल भी है , जिसके बिना ऐसे बड़े महत्व के अनुवाद संभव नहीं हो सकते हैं | यह लेख उस पूरे दौर का खुलासा करता है , जिसको कुछ लोग बिलकुल ही उलट देना चाहते हैं | बधाई जनपक्ष और सन्तोष जी को ...| और हाँ यह कारवां जारी रहे , यह कामना रहेगी |

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत महत्वपूर्ण अनुवाद /जानकारी ....आभार

    जवाब देंहटाएं
  8. ...'हम हिन्दू अपने आप में एक राष्ट्र हैं .......हिन्दू राष्ट्रवादियों को हिन्दू सम्प्रदायवादी कहे जाने पर लज्जित होने की कोई आवश्यकता नहीं है |' ---वी. डी. सावरकर (१९३८)
    ये लेख हिन्दू साम्प्रदायिकतावादियों का चेहरा ,चाल, चरित्र बेखुबी व्यक्त करता है ...उन्हें लगातार ऐसे ही लेखों द्वारा एक्सपोज़ करने की जरुरत है... चौबे जी का अनुवाद सरल है ..और समझ आता है.. आशा करता हूँ भविष्य में और भी अनुवाद करके हमारे ज्ञान में वृद्धी करेंगें ... बधाई और धन्यवाद |

    जवाब देंहटाएं
  9. माना सन्घीयो ने आझादी के लिये काम नही किये लेकिन क्या शम्सूल इस्लाम जिस विदेशी विचारधारा का पोशक है उसने कौन सा देश की आझादी के लिये काम किया है. अन्गरेजो ने सावरकर को १५० वर्श के कारावास की सजा सुनाइ थी. क्या शम्सूल इस्लाम और उसके अनुयायी बतायेन्गे उनकी या फिर जिन लोगो ने इस देश को बर्बाद किया है उस विचारधारा के पोशको मे से किसे इतने वर्शो की सजा मिली है. बुधि चातुर्य से लोगो को भर्माना बन्द करके देश के लिये कुच्ह रचनात्म्क करो

    जवाब देंहटाएं
  10. ऐसे थे वीर हुतात्‍मा महान् सावरकर
    स्‍वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी का संक्षिप्‍त जीवन परिचय
    जय हिन्‍दू राष्‍ट्र वन्‍दे मातरम्
    1883-1966
    वीर हुतात्‍मा विनायक दामोदर सावरकर
    जन्म: २८ मई १८८३ - मृत्यु: २६ फरवरी १९६६)
    भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे वीर विनायक दामोदर सावकर जी। उन्हें प्रायः वीर सावरकर के नाम से पुकारा जाता है। हिन्दू राष्ट्र की राजनीतिक विचारधारा हिन्दुत्व को विकसित करने का सारा श्रेय वीर सावरकर जी को जाता है। वीर सावरकर जी न केवल स्वाधीनता-संग्राम के एक तेजस्वी सेनानी थे अपितु महान क्रान्तिकारी, चिन्तक, सिद्धहस्त लेखक,कवि, ओजस्वी वक्ता तथा दूरदर्शी राजनेता, सत्‍य सनातन धर्म में महती आस्‍था रखने वाले थे। वे एक ऐसे महान् इतिहासकार भी हैं जिन्होंने हिन्दू राष्ट्र की विजय के इतिहास को प्रामाणिक ढँग से अच्‍छी तरह से लिपिबद्ध किया है। उन्होंने १८५७ के प्रथम स्वातंत्र्य समर का सनसनीखेज व खोजपूर्ण इतिहास लिखकर ब्रिटिश शासन को बुरीतरह से चूलें हिला कर रख दिया था।

    वीर सावरकर जी का जीवन वृत्त
    वीर विनायक दामोदर सावरकर का जन्म महाराष्ट्र (तत्कालीन नाम बम्बई ) प्रान्त में नासिक के निकट भागुर गाँव में हुआ था। उनकी माता जी एक आदर्श गृहिणी थी। उनकी मां का नाम राधाबाई तथा पिता जी का नाम दामोदर पन्त सावरकर था। इनके दो भाई गणेश (बाबाराव) व नारायण दामोदर सावरकर तथा एक बहन नैनाबाई थीं।
    जब वीर सावरकर केवल नौ वर्ष के थे तभी हैजे की महामारी में उनकी माता जी परलोकवासी हो गयी थी। इसके सात वर्ष बाद सन् १८९९ में प्लेग की महामारी में उनके पिता जी भी उन्‍हें छोड़ कर स्‍वर्ग सिधार गये। इसके बाद विनायक के बड़े भाई गणेश ने परिवार के पालन-पोषण का कार्य सँभाला । दुःख और कठिनाई की इस घड़ी में गणेश के व्यक्तित्व का विनायक पर गहरा प्रभाव पड़ा। विनायक ने शिवाजी हाईस्कूल नासिक से १९०१ में मैट्रिक की परीक्षा पास की। बचपन से ही वे पढ़ाकू तो थे ही अपितु उन दिनों उन्होंने कुछ कविताएँ भी लिखी थीं। आर्थिक संकट के बावजूद बाबाराव ने विनायक की उच्च शिक्षा की इच्छा का समर्थन किया। इस अवधि में विनायक ने स्थानीय नवयुवकों को संगठित करके मित्र मेलों का आयोजन किया। शीघ्र ही इन नवयुवकों में राष्ट्रीयता की भावना के साथ क्रान्ति की ज्वाला जाग उठी।
    सन् १९०१ में रामचन्द्र त्रयम्बक चिपलूणकर की पुत्री यमुनाबाई के साथ उनका विवाह हुआ। उनके ससुर जी ने उनकी विश्वविद्यालय की शिक्षा का भार उठाया। १९०२ में मैट्रिक की पढाई पूरी करके उन्होने पुणे के फर्ग्युसन कालेज से बी०ए० किया।

    लन्दन में प्रवास
    वीर सावरकर जी १९२०-३० के दशक में
    १९०४ में उन्हॊंने अभिनव भारत नामक एक क्रान्तिकारी संगठन की स्थापना की। १९०५ में बंगाल के विभाजन के बाद उन्होने पुणे में विदेशी वस्त्रों की होली जलाई। फर्ग्युसन कॉलेज, पुणे में भी वे राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत ओजस्वी भाषण देते थे। बाल गंगाधर तिलक के अनुमोदन पर १९०६ में उन्हें श्यामजी कृष्ण वर्मा छात्रवृत्ति मिली। इंडियन सोशियोलाजिस्ट और तलवार नामक पत्रिकाओं में उनके अनेक लेख प्रकाशित हुये, जो बाद में कलकत्ता के युगान्तर पत्र में भी छपे। सावरकर रूसी क्रान्तिकारियों से ज्यादा प्रभावित थे।
    १० मई, १९०७ को इन्होंने इंडिया हाउस, लन्दन में प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की स्वर्ण जयन्ती मनाई। इस अवसर पर विनायक सावरकर ने अपने ओजस्वी भाषण में प्रमाणों सहित १८५७ के संग्राम को गदर नहीं, अपितु भारत के स्वातन्त्र्य का प्रथम संग्राम सिद्ध किया।
    जून, १९०८ में इनकी पुस्तक द इण्डियन वार ऑफ इण्डिपेण्डेंस : १८५७ तैयार हो गयी परन्‍तु इसके मुद्रण की समस्या आयी। इसके लिये लन्दन से लेकर पेरिस और जर्मनी तक प्रयास किये गये किन्तु वे सभी प्रयास असफल रहे। बाद में यह पुस्तक किसी प्रकार गुप्त रूप से हॉलैंड से प्रकाशित हुई और इसकी प्रतियाँ फ्रांस पहुँचायी गयीं। इस पुस्तक में सावरकर ने १८५७ के सिपाही विद्रोह को ब्रिटिश सरकार के खिलाफ स्वतन्त्रता की प्रथम लड़ाई बताया। मई १९०९ में इन्होंने लन्दन से बार एट ला (वकालत) की परीक्षा उत्तीर्ण की,परन्तु उन्हें वहाँ वकालत करने की अनुमति नहीं मिली फिर भी वीर दामोदर निराश नही हुये।

    जवाब देंहटाएं
  11. लाला हरदयाल से एक महत्‍वपूर्ण भेंट
    लन्दन में रहते हुये उनकी भेंट लाला हरदयाल से हुई जो उन दिनों इण्डिया हाऊस की देखरेख का काम संभालते थे। १ जुलाई, १९०९ को मदनलाल ढींगरा द्वारा विलियम हट कर्जन वायली को गोली मार दिये जाने के बाद उन्होंने लन्दन टाइम्स में एक लेख भी लिखा था। १३ मई, १९१० को पैरिस से लन्दन पहुँचने पर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया परन्तु ८ जुलाई, १९१० को एस०एस० मोरिया नामक जहाज से भारत ले जाते हुए सीवर होल के रास्ते ये भाग निकलने में सफल हो गये।
    २४ दिसंबर, १९१० को उन्हें आजीवन कारावास की सजा दी गयी। इसके बाद ३१ जनवरी, १९११ को इन्हें दोबारा आजीवन कारावास दिया गया। इस प्रकार सावरकर को ब्रिटिश सरकार ने क्रान्ति कार्यों के लिए दो-दो आजन्म कारावास की सजा दी, जो विश्व के इतिहास की पहली एवं अनोखी सजा थी। सावरकर के अनुसार -
    "मातृभूमि! तेरे चरणों में पहले ही मैं अपना मन अर्पित कर चुका हूँ। देश-सेवा ही ईश्वर-सेवा है, यह मानकर मैंने तेरी सेवा के माध्यम से भगवान की सेवा की।"

    सेलुलर जेल में
    सेलुलर जेल, पोर्ट ब्लेयर- जो काला पानी के नाम से बुरी तरह से कुख्यात थी। नासिक जिले के कलेक्टर जैकसन की हत्या के लिए नासिक षडयंत्र काण्ड के अंतर्गत इन्हें ७ अप्रैल, १९११ को काला पानी की सजा पर सेलुलर जेल में प्रेषित किया गया। उनके अनुसार यहां स्वतंत्रता सेनानियों को कड़ा परिश्रम करना पड़ता था। कैदियों को यहां नारियल छीलकर उसमें से तेल निकालना पड़ता था। साथ ही इन्हें यहां कोल्हू में बैल की तरह जुत कर सरसों व नारियल आदि का तेल निकालना होता था। और तो और उन्हें जेल के साथ लगे व बाहर के जंगलों को साफ कर दलदली भूमी व पहाड़ी क्षेत्र को समतल भी करना होता था, जिसमें इन्‍हें भारी श्रम करना पड़ता था। रुकने पर उनको कड़ी सजा व बेंत व कोड़ों से पिटाई भी की जाती थीं, जिससे ये बुरी तरह लहूलुहान हो जाते थे। इतने बर्बर अत्‍याचारों के बाद भी उन्हें भरपेट खाना भी नहीं दिया जाता था। वीर सावरकर ४ जुलाई, १९११ से २१ मई, १९२१ तक पोर्ट ब्लेयर की जेल में रहे।

    स्वतन्त्रता संग्राम
    १९२०-१९३० के दशकों में सावरकर
    १९२१ में मुक्त होने पर वीर महान् सावरकर स्वदेश लौटे और फिर ३ साल जेल भोगी। जेल में उन्होंने हिंदुत्व पर शोध ग्रन्थ लिखा। इस बीच ७ जनवरी, १९२५ को इनकी पुत्री, प्रभात का जन्म हुआ। मार्च, १९२५ में उनकी भॆंट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक, डॉ० हेडगेवार से हुई। १७ मार्च, १९२८ को इनके बेटे विश्वास का जन्म हुआ। फरवरी, १९३१ में इनके प्रयासों से बम्बई में पतित पावन मन्दिर की स्थापना हुई, जो सभी हिन्दुओं के लिए समान रूप से खुला था।
    महान हुतात्‍मा वीर सावरकर जी छुआछूत के घोर विरोधी थे। २५ फरवरी, १९३१ को सावरकर ने बम्बई प्रेसीडेंसी में हुए अस्पृश्यता उन्मूलन सम्मेलन की अध्यक्षता की।
    हिन्‍दुत्‍व के महान् पुरोधा वीर सावरकर जी १९३७ में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के कर्णावती (अहमदाबाद) में हुए १९वें सत्र के अध्यक्ष चुने गये,जिसके बाद वे पुनः सात वर्षों के लिये अध्यक्ष चुने गये।

    १५ अप्रैल, १९३८ को उन्हें मराठी साहित्य सम्मेलन का अध्यक्ष चुना गया। १३ दिसम्बर, १९३७ को नागपुर की एक जन-सभा में उन्होंने अलग पाकिस्तान के लिये चल रहे प्रयासों को असफल करने की प्रेरणा दी थी।
    २२ जून, १९४१ को वीर दामोदर सावरकर की भेंट नेताजी सुभाष चंद्र बोस से हुई। ९ अक्तूबर, १९४२ को भारत की स्वतन्त्रता के निवेदन सहित उन्होंने चर्चिल को तार भेज कर सूचित किया। वीर हुतात्‍मा सावरकर जीवन भर अखण्ड भारत के पक्ष में रहे।स्वतन्त्रता प्राप्ति के माध्यमों के बारे में गान्धी और सावरकर का एकदम अलग दृष्टिकोण था। १९४३ के बाद दादर, बम्बई में रहे। १६ मार्च, १९४५ को इनके भ्राता बाबूराव का देहान्त हुआ। १९ अप्रैल, १९४५ को उन्होंने अखिल भारतीय रजवाड़ा हिन्दू सभा सम्मेलन की अध्यक्षता की। इसी वर्ष ८ मई को उनकी पुत्री प्रभात का विवाह सम्पन्न हुआ। अप्रैल १९४६ में बम्बई सरकार ने सावरकर के लिखे साहित्य पर से प्रतिबन्ध हटा लिया। १९४७ में इन्होने भारत विभाजन का विरोध किया। महात्मा रामचन्द्र वीर नामक (हिन्दू महासभा के नेता एवं सन्त) ने उनका समर्थन किया।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद् जगतमोहन जी!

      हटाएं
    2. स्रोत?
      आपने माफ़ी मांगकर रिहा होने समेत तमाम तथ्य गायब कर दिए हैं भाई जी. यही नहीं हिन्दू महासभा की असली भूमिका भी गोल कर गए हैं, गांधी-ह्त्या पर जांच कमीशन और कोर्ट की टिप्पणियों के तो क्या कहने? विभाजन का विरोध किया सो ठीक, जिस तरह का हिन्दू भारत चाहते थे उस पर भी कुछ लिख देते तो क्या बात थी :)

      हटाएं
    3. बीर सावर्कर का अन्ग्रेजो से माफ़ीनामा नही पढा जिसमे सावर्कर ने नाक रगद्कर माफ़ी मांगी थी ।

      हटाएं
  12. और इनका स्रोत मान्यवर?

    आपके इस प्रलाप पर भरोसा करें या तथ्यों पर?

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धनञ्जय कीर की वीर सावरकर और डॉ आंबेडकर यह दोनों किताबे पढ़िए अशोक जी. इन किताबो में पर्याप्त प्रमाण मौजूद हैं (तत्कालीन पत्राचारो के साथ).
      पर अगर आपको पूर्वाग्रहों में डूबकर ही चिंतन करना हैं, तो कोई क्या कर सकता हैं.

      हटाएं
    2. मुझे तो आपका कथन पूर्वाग्रह से पीड़ित दिख रहा है भाई.

      हटाएं
  13. यह उम्दा पोस्ट 'ब्लॉग की ख़बरें' पर
    रहीम चाचा A. K. Hangal की मृत्यु
    http://blogkikhabren.blogspot.in/2012/08/k-hangal.html

    जवाब देंहटाएं
  14. लेखक शम्सुल इस्लाम ने इस आलेख से अपनी संकीर्ण सोच को जाहिर किया हैं. मुझे लगता हैं अक्सर ऐसे लेखक जानबूझकर सच को नकारते हुए, झूठ और फरेब को स्थापित कर (कुछ आधे अधूरे सन्दर्भों का हवाला देकर) अपना निजी अजेंडा क्रियान्वित करते हैं.

    इस आलेख को लिखने वाले और बेहद आसानी से वीर सावरकर का स्वतंत्रता संग्राम में देश के साथ गद्दारी करने का कुत्सित आरोप लगाया हैं.वीर सावरकर के बारे में जो भी जातीयवादी दलील शम्सुल इस्लाम देना चाहते है, वह देते रहे. पर यह लेखक यह कैसे भूल गए, अगर किसी को अँधेरी काल कोठडी में ११ साल रखा जाये और उसे बैल की जगह कोलू में लगाकर दिनरात तेल निकलवाया जाये और वह भी एक ऐसे किताब (१९५७ एक ग़दर) को लिखने के जुर्म में जिसे पढ़कर सेंकडो क्रतिकरियो ने क्रांति की प्रेरणा ली. यह दुनिया की एक ऐसी एकलौती किताब हैं, जिसके विमोचन पर पाबन्दी होने के बावजूद दुनिया के अलग अलग कोनो में दसियों बार यह किताब भूमिगत स्तर ( सरदार भगतसिंह, ग़दर, सुभाष बाबू आदि क्रांतिकारियों द्वारा अलग अलग स्थानों पर) पर प्रकाशित की गयी.
    बहरहाल, आपकी जातीयवादी सोच पर इससे कुछ फरक नहीं पड़ेगा यह जानते हुए भी आपको एक नसीहत देना चाहते हैं. जरा धनञ्जय कीर की डॉ. अम्बेडकर नामक किताब को पढ़िए और अपनी भ्रांतियों (हलाकि हम जानते की शम्सुल इस्लाम का यह पूर्वाग्रह हैं, और पूर्वाग्रहों का कोई इलाज नहीं हैं) को दूर करिए.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. नरेंद्र जी, किसी भी व्यक्ति का लंबा जीवनकाल होता है. वह उसमें एक ही गति से नहीं चलता. जिस किताब का आपने ज़िक्र किया है वह एक शानदार किताब है, जिसमें सावरकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की बातें कर रहे हैं. लेकिन उसके बाद? अपनी गिरफ्तारी से माफी मांग कर रिहा होने के बाद जो कुछ उन्होंने किया वह भी उनके इतिहास का हिस्सा है और दुर्भाग्य से काला हिस्सा है. जो आलेख यहाँ है, उसमें उद्धरण सावरकर की ही परवर्ती किताबों से है तो ऐसी दलीलों की जगह सच के दोनों चेहरे स्वीकार करने की ताक़त ज़रूरी है.

      हटाएं
  15. ये सत्य है कि सभी के एक दूसरे के प्रति मतभेद थे...
    पर लक्ष्य सभी का आजादी था...
    मतभेद तो गांधी व सुभाष में भी थेे...
    इस लिये आज आवश्यक्ता मतभेदों द्वारा मतभेद फैलाना नहीं...
    सब को एक करने की है....

    जवाब देंहटाएं

स्वागत है समर्थन का और आलोचनाओं का भी…