मैं उसका एक काला बाशिंदा हूं
जब मेहमान आते हैं
वे मुझे रसोईघर में भेज देते हैं
पर मैं हंसता हूं
और खा खा कर पेट भर लेता हूं
और पहलवान की तरह मोटा होता रहता हूं
कल जब मेहमान आएंगे
मैं सीधे मेज पर बैठ जाउंगा
और किसी की हिम्मत नहीं होगी कहने की
कि जाओ रसोईघर में
वहीं जाकर खाना खाओ
फिर वे देखेंगे कि
मैं कैसा जंवा मर्द हूं
और शर्म से सिर झुका लेंगे
मैं भी अमरीका का ही एक आदमी हूं
मैं भी अमरीका का गीत गाता हूं
-- - लैंग्स्टन ह्यूज - अनु. - रामकृष्ण पाण्डेय
kavi ko bharat aa jana chahiye. yanha ulta chalan hai jo bharat ko gali dega vah mehaman ke sath baithega aur jo bharat ke git gayega vah rasoighar men.
जवाब देंहटाएंsachhee baat bebaakee se likhee hai.badhaai
जवाब देंहटाएं