भवानी बाबू |
पहले इतने बुरे नहीं थे तुम
याने इससे अधिक सही थे तुम
किन्तु सभी कुछ तुम्ही करोगे इस इच्छाने
अथवा और किसी इच्छाने , आसपास के लोगोंने
या रूस-चीन के चक्कर-टक्कर संयोगोंने
तुम्हें देश की प्रतिभाओंसे दूर कर दिया
तुम्हें बड़ी बातोंका ज्यादा मोह हो गया
छोटी बातों से सम्पर्क खो गया
धुनक-पींज कर , कात-बीन कर
अपनी चादर खुद न बनाई
बल्कि दूर से कर्जे लेकर मंगाई
और नतीजा चचा-भतीजा दोनों के कल्पनातीत है
यह कर्जे की चादर जितनी ओढ़ो उतनी कड़ी शीत है
- १९५९ में लिखी यह कविता , विश्व बैंक से पहली बार कर्जा लेने की बात उसी समय शुरु हुई थी ।
nice
जवाब देंहटाएंवाह! पढ़ कर स्तब्ध हूँ भवानी बाबू ने इतना साफ़ तब देखा!
जवाब देंहटाएंपढ़वाने के लिए बेहद शुक्रिया!
एक उम्दा दृष्टि की रचना...
जवाब देंहटाएंvery good
जवाब देंहटाएंshekhar kumawat
http://kavyawani.blogspot.com/
सही कहा है कवि ने।
जवाब देंहटाएंकाश...अपनी प्रतिभाओं पर विश्वास किया होता...उन्हें मौका दिया होता...काश अपनी चादर खुद बनाई होती...दूर से कर्जा लेकर न मँगाई होती.
जवाब देंहटाएं